नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे 3 वाहन जलाए

सुकमा, 15 फरवरी (आरएनएस)। सुकमा जिला मुख्यालय से 45 किमी दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर नक्सलियों ने कल रात  पुल निर्माण में संलग्र 3 वाहनों को आग के हवाले कर दिया। साथ ही आने-जाने वाले वाहनों को रोककर उसमें माओवाद जिंदाबाद के नारे लिखकर बैनर लगाए। इस दौरान पुलिस व नक्सलियों के मध्य फायरिंग भी हुयी, जिसमें कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर मिली है। गौरतलब है कि इसी इलाके में नक्सलियों ने विगत 5 मार्च को 3 यात्री बसों को जलाकर खाक कर दिया था।

पुलिस के मुताबिक पेदाकुरती गांव के निकट पुल निर्माण का काम चल रहा है। कल रात यहां 25-30 वर्दीधारी हथियारबंद नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों एवं अन्य कर्मचारियों का मोबाईल लूट लिया और उन्हें मारपीट कर भगा दिया। तत्पश्चात मौके पर खड़ी पानी टेंक, एक्जास मशीन एवं ठेकेदार की एक्सयूवी का डीजल टेंक फोडकऱ उन्हें आग की लपटों में झोंक दिया। आगजनी में वाहन जलकर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »