जम्मू कश्मीर में सीआरपीएफ पर हमले के बाद पंजाब के फिरोजपुर में अलर्ट

चंडीगढ़़,15 फरवरी (आरएनएस)। जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आंतकी हमले के बाद पंजाब पुलिस सक्रिय हो गई है. पंजाब के सरहदी जिला फिरोजपुर में अलर्ट जारी किया गया है. इतना ही नहीं पुलिस ने रेलवे स्टेशनों और होटलों में चैकिंग अभियान चलाया है. कुछ समय पहले भी आईबी और भारतीय सुरक्षा एजेंसियों द्वारा पंजाब के जिला फिरोजपुर के कस्बा ममदोट में जैश-ए-मोहम्मद के पांच आंतकवादी छिपे होने की आशंका जताई गई थी.

इसके बाद भी फिरोजपुर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात कर चैकिंग की गई थी. वहीं अब पाकिस्तान से सटा इलाका होने के चलते जिले के केंट के रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल रेल गाडिय़ों की चैकिंग कर रही हैं. इस दौरान यात्रियों के बैग चैक किए जा रहे हैं और ट्रेनों के अंदर भी चैकिंग की जा रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »