अश्लील दृश्यों को लेकर मेनका गांधी सख्त

नई दिल्ली ,29 अक्टूबर (आरएनएस)। महिलाओं के साथ यौन शोषण की घटनाओं को लेकर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी काफी चिंतित हैं। वह महिलाओं को सुरक्षित माहौल देने के लिए लगातार कदम उठा रही हैं। इसी बीच उन्होंने महिलाओं और बच्चों को अश्लील दश्यों में प्रदर्शित करने से रोकने के तौर-तरीकों पर भी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक के अधिकारियों के साथ चर्चा की।

मेनका के कार्यालय में हुई इस मुलाकात के दौरान फेसबुक अधिकारियों ने फेसबुक पर महिलाओं और बच्चों को अश्लील दृश्य दिखाने से रोकने के लिये कदम उठाने का आश्वासन दिया। फेसबुक के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व सुश्री एंटीगोन डेविड और आंखी दास ने किया। केंद्रीय मंत्री की इस बैठक के दौरान अश्लील दृश्यों में महिलाओं और बच्चों के दुरुपयोग पर चिंता व्यक्त की गयी और इन्हें रोकने के लिये उचित कदम उठाने पर सहमति बनी। हाल के दिनों में इंटरनेट पर महिलाओं और बच्चों को अश्लील दृश्यों में दिखाने की प्रवृत्ति में वृद्धि हुई है। बता दें कि देश में चल रहे मी टू अभियान को लेकर भी मेनका गांधी ने सख्त रूख अपनाया हुआ है। उन्होनें हाल ही में सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दलों को पत्र लिखकर अपने यहां यौन उत्पीडऩ के मामलों को देखने के लिए आंतरिक शिकायत समिति का गठन करने को कहा था। मेनका का कहना है कि राजनीतिक दलों में काम कर रही महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »