February 11, 2019
राष्ट्रपति करेंगे वाजपेयी के चित्र का अनावरण
नई दिल्ली ,11 फरवरी (आरएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मंगलवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण करेंगे।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने सोमवार को अपने अपने सदन में इसकी जानकारी दी। महाजन ने लोकसभा में सदस्यों को सूचित करते हुए कहा कि मंगलवार को सुबह दस बजे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद संसद के केंद्रीय कक्ष में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र का अनावरण करेंगे। राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने उच्च सदन में इस आशय की सूचना सदस्यों को दी।
००