दलालों को पैसे खाने से रोकेगा सॉफ्टवेयर
नई दिल्ली ,14 जनवारी (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली में परिवहन प्राधिकरण में बड़े बदलावों के ब्लू प्रिंट पर काम शुरू हो गया है। नई ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनाने, पुरानी को नई जगहों पर शिफ्ट करने, सर्विसेज को पूरी तरह से ऑनलाइन सिस्टम में लाने पर काम चल रहा है। स्पेशल कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट) के के दहिया ने बताया कि एक नया सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है। उससे दलालों की पहचान कर उनके आईपी एड्रेस को ब्लॉक कर दिया जाएगा। कुछ महीनों में सभी एमएलओ ऑफिस में टच स्क्रीन कियोस्क भी लग जाएंगी।
क्या है प्लान
विशेष आयुक्त ने बताया कि झड़ौदा कलां में नई ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनाई जा रही है। मार्च तक यह तैयार हो जाएगी। वहीं, जनकपुरी अथॉरिटी को हरि नगर में शिफ्ट करने का प्लान है। हरि नगर में नया ऑफिस बनाया जाएगा। वसंत विहार अथॉरिटी का नया ऑफिस लाडो सराय में बनेगा। इन अथॉरिटीज को अपग्रेड किया जाएगा। सेंट्रल जोन एमएलओ ऑफिस अभी साउथ जोन (सराये काले खां) में है। इसे अब राजघाट के पास बनाया जाएगा। इससे करोल बाग, झंडेवालान एरिया के लोगों को फायदा होगा।