January 7, 2018
नक्सलियों ने 9 गाडियों को किया आग के हवाले
रायपुर/बलरामपुर, 06 जनवरी (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ और झारखण्ड के सरहदी इलाके में एक बार फिर से लाल आतंक ने जमकर उत्पात मचाया है। दरसल उत्तर छत्तीसगढ़ सरगुजा के बलरामपुर जिले के सामरी थाना क्षेत्र में बीती रात दर्जन भर से अधिक हथियार बन्द नक्सलियों ने कुकुद माइंस और कुदाग इलाके में 9 गाडिय़ों को आग के हवाले कर दिया। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ और झारखण्ड सीमा पर बॉक्साइट खदाने है,और इन्ही बॉक्साइट खदानों माओवाद ने एक बार फिर से इस आगजनी की घटना को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।