मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक

रायपुर, 05 फरवरी (आरएनएस)। 08 फरवरी से प्रारंभ होने वाले विधानसभा के बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। इधर आज बजट सत्र के पूर्व मंत्रालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में बजट सत्र को लेकर मंत्रणा होगी।

08 फरवरी से प्र्रारंभ होने वाले बजट सत्र पर अब सबकी नजर टिक गई है। जानकारों की माने तो बजट में कांग्रेस के जनघोषणा पत्र के वायदों को अमलीजामा पहनाने का प्रयास हो सकता है। कांग्रेस सरकार अपने वायदे को पूरा करने और जनघोषणा पत्र में किए गए कई वायदों को पूरा करने के लिए नई योजनाएं भी शुरू कर सकता है। इन योजनाओं के लिए बजट में पृथक से प्रावधान किए जाने के भी संकेत हैं। इसके अलावा विभिन्न शासकीय विभागों से प्राप्त प्रस्तावों और बजट मद को लेकर मंत्रिमंडल के सदस्य विचार-विमर्श करेंगे। जानकारों की माने तो बजट में नए विकाय कार्यों और विभिन्न मदों के लिए जारी होने वाली राशियों में वृद्धि और कमी भी की जा सकती है। इसके अलावा शिक्षाकर्मियों के मुद्दों पर तथा अन्य लंबित मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »