February 3, 2021
बस-कार की भिड़त में कार सवार 2 की मौत एक गंभीर
कोण्डागांव, 03 फरवरी (आरएनएस)। जिले के राष्ट्रीय राज मार्ग 30 में ग्राम जोबा के पास बस व कार की जबरदस्त भिड़त में कार सवार सुकमा पटनमपारा निवासी मोहम्मद याकूब कि धर्मपत्नी और छोटे पुत्र की मौत हो गई है, वहीं एक गंभीर रूप से घायल है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीतीे रात्रि में हुई सड़क हादसे में कार सवार मोहम्मद याकूब का परिवार धमतरी से सुकमा लौट रहा था। ग्राम जोबा के पास कांकेर रोड़वेज की बस क्रमांक सीजी 19-एफ-5040 और कार क्रमांक सीजी 04-एमव्ही-5968 के मध्य जबरदस्त भिड़त में एक ही परिवार के कार सवार सुकमा जिले के पटनमपारा निवासी मोहम्मद याकूब कि धर्मपत्नी और छोटे पुत्र की सड़क हादसे में मौत हो गई है।