आज होगा उत्कृष्ठ व्यक्तित्व का सम्मान – फ डऩवीस
राजनांदगांव, 05 जनवरी (आरएनएस)। सर्वजनहित समिति के अध्यक्ष अशोक फडनवीस ने बताया कि प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी समिति द्वारा वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम आयोजन आज 6 जनवरी को अग्रहरी वैश्य सामाजिक भवन (पुराना हास्पिटल रोड़) में किया जा रहा है। विभिन्न क्षेत्रों के उत्कृष्ठ व्यक्तित्व एवं संस्था को समिति द्वारा सम्मानित किया जायेगा। जिसमें स्वर्गिय भूरमल नवलखा जी के स्मृति में दीपक नवलखा (भूरा ज्वेलर्स) के द्वारा इनके सौजन्य से स्मृति चिन्ह प्रदान किया जायेगा। इस कार्यक्रम के आतिथ्य माननीय डॉ. आर.के.सिंह (डीन मेडिकल कॉलेज) एवं माननीय जे.के.धु्रव (आई.ए.एस.) अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी होगें। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि शाम 07 बजे से गीत – संगीत का कार्यक्रम, वेबसाईट का शुभारंभ, रात्रि 08:00 बजे माननीय व्यक्तित्वों का मम्मान समारोह के पश्चात रात्रि भोज की व्यवस्था की गई है।