राज्यसभा की बैठक शुक्रवार तक के लिये स्थगित
नई दिल्ली ,31 जनवरी (आरएनएस)। संसद के बजट सत्र के पहले दिन राज्यसभा में राष्ट्रपति अभिभाषण की प्रति सदन के पटल पर रखे जाने के बाद इसे पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया गया। इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संसद के केन्द्रीय कक्ष में दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में अपना पारंपरिक अभिभाषण दिया।
उच्च सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने सदन के पूर्व सदस्यों जॉर्ज फर्नांडीज और सीताराम सिंह के गत दिनों हुए निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें पूरे सदन की ओर से श्रद्धांजलि दी। नायडू ने सदन को बताया कि 1970 से 1976 तक उच्च सदन के सदस्य रहे सिंह का निधन गत वर्ष 30 नवंबर को हुया था। पूर्व रक्षा मंत्री फर्नांडीज का लंबी बीमारी के बाद गत 29 जनवरी को निधन हो गया था। दोनों पूर्व सदस्यों के सम्मान में सदस्यों ने खड़े होकर कुछ क्षणों का मौन रखा। इसके बाद नायडू ने सदन पटल पर आवश्यक दस्तावेज रखवाने के बाद सदन की बैठक एक फरवरी तक के लिये स्थगति कर दी।
००