कुरनूल में एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या

0-रेल पटरी पर लेटकर दी जान
पण्यम,05 नवंबर (आरएनएस)। आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले के पण्यम मंडल के गांव कौलुरु में एक परिवार के चार सदस्य एक साथ रेल की पटरी पर लेटकर मालगाड़ी से कट गए।
परिवार के सदस्यों अब्दुल सलाम (45), उसकी पत्नी नूरजहां (43), बेटी सलमा (14) और बेटे दादा कलंदर ने बुधवार को दोपहर से पहले लगभग 11.30 बजे यह चरम कदम उठाया।
जीआरपी के एक अधिकारी ने बताया कि सामूहिक आत्महत्या की इस घटना के बाद ट्रेन संचालकों ने राजकीय रेलवे पुलिस को सूचित किया। अपराध दंड संहिता की धारा 174 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक, सलाम पर कुछ दिनों पहले कथित तौर पर चोरी का इल्जाम लगा था और सोने-चांदी की दुकान की उसकी नौकरी छूट गई थी।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »