सुभाषनगर से लापता बच्चे स्टेशन में मिले
रायपुर, 31 जनवरी (आरएनएस)। सुभाष नगर से लापता तीन बच्चे परिजनों की डांट फटकार के चलते घर से भाग गये थे। सूचना मिलने पर आज खमतराई पुलिस ने बच्चों के साथ बैठकर घर से भागने की वजह पूछी साथ ही यह भी जानकारी ली की घर से गायब होने के बाद वे कहा-कहा गये। ज्ञात हो कि 29 जनवरी की रात्रि उरला थाने में परिजनों ने गौरव सिंह 12 वर्ष व नैतिक सिंह एवं अमनदीप सिंह तीन बच्चों की सुभाष नगर से लापता हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। इसके बाद से ही पुलिस की टीम ने घर के आस-पास की गलियों में बच्चों की बरामदगी के लिये अभियान चलाया व सीसीटीवी फूटेज की जांच किया। बच्चों की खोजबीन के लिये शहर में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस की तैनाती कर जांच पड़ताल की जा रही थी। अन्तह बच्चे रेलवे स्टेशन में घुमते पाये गये। पुलिस बच्चों से पूछताछ के लिये खमतराई थाने ले गई वहा पूछताछ करने पर बच्चों बताया कि मां-बाप की डॉट फटकार के चलते वे घर से भाग गये थे।