मिशेल के बाद 2 और आरोपी यूएई से भारत लाए गए
नई दिल्ली,31 जनवरी (आरएनएस)। अगुस्टा वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर मामले में क्रिश्चन मिशेल को भारत लाने के बाद भारत को इसके दो और दलालों को पकडऩे में कामयाबी मिली है। भारतीय एजेंसियों ने दुबई के अकाउंटेंट राजीव सक्सेना और दीपक तलवार भारत प्रत्यर्पित करवाने में सफलता पाई है। अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि सक्सेना और तलवार को देर शाम दिल्ली लाया गया। उसे दुबई के अधिकारियों ने बुधवार सुबह पकड़ा था। सक्सेना और तलवार दोनों को फिलहाल ईडी की कस्टडी में रखा गया है।
सक्सेना से धन शोधन के आरोपों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और सीबीआई दोनों पूछताछ कर रही है। दोनों को सुबह चार बजे ईडी के ऑफिस में लाया गया। उन्हें आज दोपहर 2 बजे कोर्ट में भी पेश किया जाएगा। इससे पहले, पिछले साल दिसंबर में यूएई सरकार ने 3600 करोड़ के वीवीआईपी हेलिकॉप्टर घोटाले के कथित बिचौलिए और मामले में सह आरोपी ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चन मिशेल को प्रत्यर्पित किया था। वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।