January 7, 2018
सोने-चांदी के गहने व नगद पार
महासमुंद, 04 जनवरी (आरएनएस)। मंगलवार को खल्लारी थाना क्षेत्र के ग्राम जोरातराई के एक मकान से चोरों ने सोने-चांदी के गहने व नगद सहित कुल 51 हजार रूपए पार कर दिए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जोरातराई निवासी कृषक एवं व्यवसायी बहुर सिंग के यहां 2 जनवरी की रात करीब साढ़े 8 बजे अज्ञात चोरों ने चांदी का हाफ करधन, पैर पट्टी, सोने का झुमका एवं नगदी 37 हजार रूपए पर हाथ साफ कर दिए। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।