January 24, 2019
निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने से मलबे के नीचे दबे 8 लोग
गुडग़ांव,24 जनवरी (आरएनएस)। हरियाणा के गुडग़ांव के उल्लाहवास गांव में चार मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई। घटना सुबह 5:00 बजे हुई। इमारत में करीब 8 लोग थे। सभी लोग इमारत के मलबे के नीचे दबे हुए हैं और मौके पर रेस्क्यू टीम पहुंची हुई है और लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।
खबरों के मुताबिक, बिल्डिंग के निर्माण का काम करने वाले मजदूर वहीं रह रहे हे थे, अचानक बिल्डिंग ढह गई। मजदूर मलबे में दब गए और चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे।
इसके बाद एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हादसे की वजह के बारे में फिलहाल कुछ पता नहीं चल पाया है।