कमांडर जीप पलटी, 2 की मौत, 5 घायल
कोंडागांव, 24 जनवरी (आरएनएस)। पुलिस थाना केशकाल के ग्राम अरंडी के समीप कमाण्डर जीप के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई और पांच घायल हो गए। हादसा ड्रायवर की लापरवाही से हुआ, हादसे में वाहन पर सवार दो बुजुर्गों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक फरार है।
केशकाल पुलिस के अनुसार ग्राम खेतरपाल से बीती रात मंडावी परिवार शोक के कार्यक्रम में शामिल होने कमाण्डर जीप क्रं. सीजी 17 टी 0393 से जा रहे थे, तभी कमाण्डर अरण्डी के पास पलट गई। घायलों में 4 महिला व 2 पुरूष सवार थे। सभी घायल ग्राम खेतरपाल निवासी हंै। घटना के बाद अरण्डी के ग्रामीणों द्वारा 108 केशकाल को अरण्डी बुलाकर सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण दौरान फुलसिंह मंडावी पिता चैतूराम मंडावी जाति गोड व रैनूराम मंडावी पिता बुधराम मंडावी जाति गोड ग्राम निवासी खेतरपाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे में 5 घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केशकाल में भर्ती करवाया गया है।