January 7, 2018
नये साल में नये युग की नई तकनीक के साथ ई-जनदर्शन की शुरुआत : डॉ. रमन सिंह
रायपुर, 03 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि आम जनता से मुलाकात के वर्षों से चल रहे जनदर्शन कार्यक्रम की नये साल में नये युग की नई तकनीक के साथ नये तरीके से ई-जनदर्शन के रुप में आज शुरुआत की गयी है। ई-जनदर्शन की शुरुआत छत्तीसगढ़ के सबसे दूरस्थ जिले जशपुर से की गई। वहां आठ अलग-अलग विकासखण्ड मुख्यालयों में बैठे हुए लोगों से सीधे बातचीत करने का अवसर मिला। जशपुर जिले में कलेक्टर सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।