January 7, 2018
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 15 हजार 534 आवास पूर्ण
महासमुंद, 03 जनवरी (आरएनएस)। महासमुंद जिले में वर्ष 2016-17 और 2017-18 में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिले में प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत 25 हजार 937 आवास स्वीकृत किए गए है, जिसमें से 15 हजार 534 आवास पूर्ण किए जा चुके है। कलेक्टर हिमशिखर गुप्ता ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में योजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को प्रतिदिन विशेष रूप से आवास निर्माण के प्रगति की समीक्षा करने के निर्देश दिए, जिससे जनवरी माह के अंत तक शत्-प्रतिशत आवासों का निर्माण पूरा किया जा सके।