पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, भारी मात्रा में सामाग्री बरामद
राजनांदगांव, 23 जनवरी (आरएनएस)। राजनांदगांव जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. बताया जा रहा है कि सुरक्षा बल के जवान और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो रही है. मानपुर इलाके में ये मुठभेड़ हो रही है. दोनों से रुक-रुक कर फायरिंग भी हो रही है. फिलहाल जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है. सुरक्षा के मद्देनजर इलाके को घेर लिया गया है.एसपी कमलोचन कश्यप ने मुठभेड़ की पुष्टि की है.मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह जिला पुलिस बल, आईटीबीपी और डीआरजी के जवान मानपुर इलाके में सर्चिंग के लिए निकले थे. बुकमरका इलाके में जवानों का सामना नक्सलियों से हुआ. जवानों को देख नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई मोर्चा संभाला. बताया जा रहा है कि जंगल में नक्सलियों ने कैंप लगाया था. फिलहाल खबर ये आ रही है कि दोनों ओर से रुक रुक फायरिंग भी हो रही है. जवानों ने इलाके से भारी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद की है. एहतियात के तौर पर इलाके में सर्चिंग तेज कर दी गई है।