ईवीएम हैकिंग कार्यक्रम कांग्रेस की लिखी पटकथा
नई दिल्ली ,22 जनवरी (आरएनएस)। लोकसभा चुनाव 2014 के चुनाव में धांधली होने के एक भारतीय साइबर विशेषज्ञ साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा के दावे को खारिज करते हुए भाजपा ने सोमवार को इन विस्फोटक आरोपों को कांग्रेस द्वारा प्रायोजित ‘हैकिंग हॉरर शोÓ करार दिया। वहीं भाजपा ने कांग्रेस से इस प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल की मौजूदगी को लेकर सवाल पूछे हैं।
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में ईवीएम हैकिंग को लेकर कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि हैकिंग विवाद में जिस आशीष रे का नाम आया है उससे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लंदन में मुलाकात की है। रे नेशनल हेराल्ड में लिखते हैं। उसने अपने कॉलम में राहुल गांधी की काफी तारीफ की है। वह एक समर्पित कांग्रेसी और भाजपा विरोधी हैं। कथित ईवीएम हैकर की प्रेस कांफ्रेंस आशीष रे ने करवाई है। यह प्रेस कांफ्रेंस कांग्रेस द्वारा प्रायोजित थी। हैकर अपना चेहरा ढंककर आया था। रविशंकर ने सवाल पूछते हुए कहा कि हैकर की प्रेस कांफ्रेस में कपिल सिब्बल वहां क्या कर रहे थे। बिना किसी सबूत के देश पर इतना बड़ा आरोप लगाया गया है। हैकर ने तो कोई सबूत दिए और न ही पत्रकारों के सवाल लिए। क्या कांग्रेस द्वारा प्रायोजित यह कार्यक्रम भारत के जनादेश को बदनाम करने के लिए आयोजित नहीं किया गया था? वह किस हक से वहां उपस्थित थे? मुझे लगता है कि वह वहां कांग्रेस की तरफ से स्थिति की निगरानी कर रहे थे। इस पूरी प्रेस कांफ्रेंस की पटकथा कांग्रेस पार्टी ने लिखी थी। प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस का झूठा एजेंडा भारतीय मतदाताओं का अपमान है। 2014 में यूपीए सत्ता में थी हम नहीं। हम पर ईवीएम हैकिंग का आरोप कैसे लगा सकते हैं जब हम सत्ता में ही नहीं थे? भारत का चुनाव आयोग जिसकी चर्चा पूरे विश्व में होती है, आज कांग्रेस पार्टी उस संवैधानिक संस्था पर हमले करवा रही है। कांग्रेस पार्टी 2019 में होने वाली अपनी हार के बहाने अभी से ढूंढने लगी है। कांग्रेस पार्टी सुनियोजित तरीके से देश की संवैधानिक और वैधानिक संस्थाओं की अस्मिता को कमजोर करने का भरसक प्रयास कर रही है।
हार का बहाना तलाश रही है कांग्रेस: नकवी
ईवीएम हैकिंग को लेकर कांग्रेस पर तीखा हमला करता हुए केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि लंदन में संवाददाता सम्मेलन के दौरान उसके नेता कपिल सिब्बल का मौजूद रहना संयोग नहीं था। भाजपा पार्टी ने साफ कि विपक्षी पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव में अपनी संभावित हार के लिये बहाना ढूंढना शुरू कर दिया है। नकवी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी समेत शीर्ष कांग्रेस नेताओं ने सिब्बल को अपने ‘पोस्टमैनÓ के रूप में भेजा होगा। भाजपा नेता ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को हैक नहीं किया जा सकता। यह स्पष्ट है कि भारत विरोधी ताकतों ने कांग्रेस के दिमाग को हैक कर लिया है। लोकसभा चुनाव में हार से पहले हमने कांग्रेस की ओर से आयोजित हैकिंग हॉरर शो को देखा है। वह अपनी आसन्न हार के लिये बहाना ढूंढ रही है। उन्होंने कहा कि ये आरोप भारत को बदनाम करने की कवायद का हिस्सा हैं और लोग इस तरह के प्रयास को कभी स्वीकार नहीं करेंगे। स्काइप के जरिये लंदन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए साइबर विशेषज्ञ सैयद शुजा ने दावा किया कि 2014 के आम चुनाव में ईवीएम के जरिये ‘धांधलीÓ की गई थी और ईवीएम को हैक किया जा सकता है।
चुनाव आयोग ने शुरू की कानूनी कार्यवाही
केंद्रीय चुनाव आयोग अपर सचिव मधुसूदन गुप्ता ने नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त को एक तहरीर दी है, जिसमें अंडर सेक्शन 505-1-बी आईपीसी और अन्य संबन्धित कानूनों के तहत लंदन में ईवीएम को हैक करने के आरोप को लेकर आपराधिक मामला दर्ज करके जरूरी कानूनी कार्यवाही करने की मांग की गई है।
००