सीएम भूपेश बघेल का दिल्ली दौरा रद्द
रायपुर, 21 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का दो दिवसीय दिल्ली दौरा अचानक रद्द कर दिया गया है। दिल्ली में श्री बघेल की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही पार्टी के शीर्ष नेताओं से मुलाकात होनी थी।
सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से दो दिवसीय दिल्ली दौरे पर रवाना होने वाले थे। आज 21 और 22 जनवरी को दिल्ली में उनकी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से मुलाकात होनी थी। लेकिन अपरिहार्य कारणों के चलते यह दौरा अचानक रद्द हो गया है। ज्ञात हो कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के साथ सीएम श्री बघेल को आज दिल्ली रवाना होना था, लेकिन दौरा अचानक रद्द हो गया है। दिल्ली में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उनकी कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के साथ बैठक होनी थी। इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों के साथ ही राज्य सरकार के कामकाज को लेकर तथा अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होनी थी।