सीएम भूपेश बघेल ने एक माह में लिए कई बड़े फैसले

रायपुर, 17 जनवरी (आरएनएस)। एक माह में 17 बड़े फैसले, शपथ लेने के चार घंटे के भीतर ही अन्नदाताओं के कर्ज माफी का ऐलान, धान का समर्थन मूल्य 2500 रूपए प्रति क्विंटल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राज्य का मुखिया बने आज पूरे एक माह हो गए हैं। इस एक माह में उन्होंने जिस तेजी से काम किया है और ऐतिहासिक निर्णय लिया है, वह वाकई में काबिले तारीफ है। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को एक संदेश भी जारी है।

प्रदेशवासियों के नाम जारी अपने संदेश में उन्होंने लिखा है-आपके प्यार और आशीर्वाद से 17 दिसंबर 2018 को मुझे छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करकने मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी मिली थी। हमारे सामने अनेक चुनौतियां थी, जैसे प्रदेश में लोकतंत्र और व्यवस्था के प्रति विश्वास की बहाली, ,छत्तीसगढ़ की अस्मिता और संस्कृति की रक्षा, जल, जंगल, जमीन से दरकिनार किए गए असली मालिकों को न्याय दिलाना और जनता के प्रति शासन-प्रशासन को संवेदनशील बनाना। आपसकी सरकार का एक माह पूरा होने के अवसर पर मैं आपको बताना चाहूंगा कि हमने इस दौरान अनेक बड़े फैसले लिए हैं। इसमें 16 लाख से अधिक किसानों के अल्पकालिक कृषि ऋण माफ, 2500 रूपए प्रति क्विंटल में धान खरीदी, तेंदूपत्ता संग्रहण दर 2500 रूपए से बढ़ाकर 4000 रूपए मानक बोरा, उद्योग नहीं लगाने पर टाटा से जमीन वापस लेकर आदिवासियों को देना, निरस्त वन अधिकार पट्टों की पुन: जांच, बस्तर, सरगुजा प्राधिकरण की अध्यक्षता स्थानीय विधायकों द्वारा ेछोटे भूखंडों की खरीदी-बिक्री से रोक हटाना, झीरम घटना तथा नान घेटाले की एसआईटी जांच प्रारंभ, जिला खनिज संस्था न्याय के कार्यों की समीक्षा, महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापकों की भर्ती, चिटफंड कंपनियों के खिलाफ कार्यवाही व अभिकर्तााओं के खिलाफ प्रकरण वापसी पर विचार, राजिम कुंभ का नाम माघी पुन्नी मेला करने का प्रस्ताव विधानसभा में पारित, पत्रकार सुरक्षा कानून बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ, सरकारी खर्चों में मितव्ययिता के निर्देश आदि। उन्होंने अपने संदेश में लिखा कि मैं विश्वास दिलाता हूं कि आपके हक और हित के लिए ऐसे फैसलों की रफ्तारी बनी रहेगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »