January 16, 2019
5 साल के बच्चे को मां के प्रेमी ने पीट-पीटकर मार डाला
नईदिल्ली ,16 जनवारी (आरएनएस)। दिल्ली का कापसहेड़ा थाने के समालखा इलाके में एक चौंकाने वाला मामला प्रकाश में आया है. यहां एक पांच साल के बच्चे की उसकी मां के प्रेमी ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि आरोपी ने बच्चे को गिनती सुनाने के लिए कहा था. वह गिनती नहीं सुना पाया तो आरोपी उसको पीटने लगा. पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक महिला अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही थी. महिला का बेटा भी उसके साथ ही रहता था. जब प्रेमी नरेंद्र उस बच्चे से गिनती सुन रहा था तो बच्चा गिनती नहीं सुना पाया. इससे गुस्साए प्रेमी ने बच्चे को बुरी तरह पीटा. जिसके बाद बच्चा बेहोश हो गया. प्रेमी नरेंद्र और महिला बच्चे को लेकर अस्पताल पहुंचे लेकिन 12 जनवरी को बच्चे की मौत हो गई .