सीएम की बेटी को अगवा करने की धमकी देने वाला हिरासत में

नई दिल्ली ,15 जनवारी (आरएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अधिकारिक मेल पर ई-मेल कर उनकी बेटी का अपहरण करने की धमकी देने के मामले में दिल्ली पुलिस ने विकास नाम के शख्स को हिरासत में लिया है। विकास को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने रायबरेली से हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक, वह मूल रूप से बिहार के मोतीहारी का रहने वाला है। विकास दिल्ली में एसएससी की तैयारी कर रहा था और दिल्ली में अपनी बहन के घर रुका था। कोर्ट से इजाजत के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।
विकास ने 9 जनवरी को अपने पर्सनल मेल से धमकी का मेल अरविंद केजरीवाल के आधिकारिक ई-मेल पर भेजा। विकास ने 2 मेल भेजकर केजरीवाल की बेटी को अगवा करने की धमकी दी हुई थी। मेल में चुनौती देते हुए लिखा,आप अपनी बेटी को बचा सकते हैं तो बचा लें, वरना अपहरण कर लेंगे। मेल के बाद से केजरीवाल की बेटी को अस्थायी सुरक्षा मुहैया कराई है। मामले की जांच की जिम्मेदारी साइबर सेल कर रही है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »