January 15, 2019
मेट्रो के आगे शख्स ने लगाई छलांग
नईदिल्ली ,15 जनवारी (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक शख्स ने खुदकुशी करने की कोशिश की. एक 40 वर्षीय शख्स ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आ रही मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. शख्स को घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया है. इस घटना से मेट्रो स्टेशन पर हड़कंप मच गया. वहीं काफी देर तक मेट्रो की गतिविधि रुकी रही.
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने जानबूझकर मेट्रो के सामने छलांग गई. शख्स किसी बात से परेशान होकर खुदकुशी करना चाहता था. हालांकि अभी तक घायल की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस छानबीन कर रही है.