निरस्त्रीकरण पर ‘फेलोशिप कार्यक्रम में 27 देशों के राजनयिक शामिल

नयी दिल्ली ,14 जनवारी (आरएनएस)। दुनिया के 27 देशों के युवा राजनयिक यहां एक ‘फेलोशिप कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं। इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन्हें विभिन्न समकालीन निरस्त्रीकरण, परमाणु अप्रसार, हथियार नियंत्रण तथा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामले जैसे विभिन्न मुद्दों पर जानकारी देना तथा नजरिये साझा करना है।
संयुक्त राष्ट्र की निरस्त्रीकरण मामलों की शीर्ष अधिकारी (अंडर सेक्रेटरी जनरल एंड हाई रिप्रिसेंटेटिव) इजुमी नाकामित्सु तथा विदेश सचिव विजय केशव गोखले ने सोमवार को विदेश मंत्रालय द्वारा आयोजित पहले सालाना निरस्त्रीकरण एवं अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर ‘फेलोशिप कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम 14 जनवरी से एक फरवरी तक विदेश सेवा संस्थान में आयोजित किया जा रहा है। मंत्रालय ने कहा कि इसमें वैश्विक सुरक्षा माहौल, सामूहिक विनाश के हथियार, कुछ खास पारंपरिक हथियार, अंतरिक्ष सुरक्षा, समुद्री सहयोग, साइबर क्षेत्र सुरक्षा, निर्यात नियंत्रण आदि निरस्त्रीकरण तथा अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दे शामिल हैं।
००

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »