December 14, 2018
कार खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत, 3 घायल
जम्मू ,14 दिसंबर (आरएनएस)। जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में गुरुवार की देर रात शादी समारोह से वापसी के दौरान कार दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सुजानधर गांव के पास गुरुवार की देर रात एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी जिससे कार में सवार सात लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गये। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से राहत एवं बाचाव कार्य शुरू किया और घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।