फर्जी जाति के आधार पर पा ली वन विभाग में नौकरी
बीजापुर, 12 जनवरी (आरएनएस)। वन सेवा भर्ती नियम 2012 के अनुसार वनरक्षक पद की भर्ती वनमंडल बीजापुर के अंतर्गत विज्ञापन क्रमांक/स्था./2018/3441 दिनांक 19.07.2018 को वनरक्षक के 06 पदों की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। जिसमें 01 पद अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षित था। उक्त पद में अभ्यर्थी वासुदेव अल्लूर पिता सम्मैया अल्लूर की नियुक्ति फर्जी जाति के आधार पर कर दिया गया। जिस पर विभिन्न स्तरों में आपत्ति किए जाने के बावजूद जांच किए बिना नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है।
उपरोक्त सभी पदों की भर्ती में भारी गड़बड़ी की आशंका व्यक्त की जा रही है, जबकि एकमात्र अनुसूचित जाति वर्ग के अभ्यर्थी के संबंध में स्पष्ट है कि फर्जी जाति के आधार पर नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया है। इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बीजापुर राहुल वेंकट ने बताया कि जारी प्रमाण पत्र अन्य राज्यों में पढऩे के लिए दिया जाता है। यह जाति प्रमाण पत्र छग शासन में नौकरी के लिए मान्य नहीं है। यह प्रमाण पत्र विशेष स्थिति पर शैक्षणिक कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। मेरे पास प्रक्रिया के अनुसार जाति प्रमाण पत्र का आवेदन आएगा तो मैं बनाकर दूंगा।