कलेक्टर पहलीबार पहुंचे सुदुर वनांचल ग्राम मरापी
उत्तर बस्तर (कांकेर), 01 जनवरी (आरएनएस)। जिले के कांकेर विकासखण्ड के सुदुर वनांचल ग्राम मरापी में पहलीबार कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी ने नए तेवर के साथ नववर्ष के पहले दिन पहुंचकर ग्रामीणों को नववर्ष की बधाई दी। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए ग्राम की जनसंख्या, सड़क, बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी ने गांव में प्रधानपाठक रसालूराम कवाची से शिक्षा संबंधी जानकारी ली। कलेक्टर सोनवानी ने ग्राम पटेल से गांव की समस्या एवं मांग संबंधी जानकारी ली। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होकर हेंडपंप खनन करने, गली में सीसी सड़क, बिजली, पानी, स्कूल बाउंड्रीवॉल निर्माण आदि का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा करते हुए कहा कि गांव की बसाहट, बिजली की समस्या और हालर मिल स्थापित किए जाने की बात कही। कलेक्टर सोनवानी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि गांव के स्व सहायता समूह की महिलाओं को हालर मिल शीघ्र उपलब्ध करायी जाएगी। जिससे स्व सहायता समूहों की महिलाओं को गांव में ही स्वरोजगार मिलेगा ।