गौड़ खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन-परिवहन करते एक वाहन जप्त
नारायणपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। जिले में गौड़ खनिज मुरूम का अवैध उत्खनन और परिवहन करने करने वालो के विरुद्ध खनिज और राजस्व विभाग की संयुक्त दल द्वारा जिले के ग्राम पंचायत सूलेंगा में कार्यवाही की गई है। प्रभारी खनिज अधिकारी दिनेश नाग ने बताया कि खनिज मुरूम का अवैध रूप से उत्खनन करते पाए जाने पर खनिज निरीक्षक सोमेश सिन्हा ने 01 जेसीबी तथा 03 ट्रेक्टर-ट्रॉली का अवैध रूप से परिवहन करते हुए पाए जाने पर जप्त कर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।खनिज निरीक्षक ने बताया कि अवैध रूप से मुरुम का उत्खनन एवं परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग की टीम ने 01 जेसीबी मशीन वाहन क्रमांक सीजी 21 एफ 3717 एवं 03 ट्रेक्टर जिसमे दो बिना नंबर एवं एक ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 17 केजी 7964 अवैध उत्खनन एवं परिवहन करते पाये गये। विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ गौड़ खनिज अधिनियम 2015 के तहत कार्यवाही की गई है। इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार मुकेश ठाकुर खनिज निरीक्षक सोमेश सिन्हा एवं कर्मचारी शामिल थे।