पुलिसकर्मियों से आफिस कार्य कराना उचित नहीं : डीजीपी

रायपुर, 11 जनवरी (आरएनएस)। राज्य के पुलिस प्रमुख ने विभिन्न कार्यालयों में अटैच कर्मचारियों को उनके मूल कार्य में लगाने हेतु एक बार फिर से प्रदेश भर के पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी किया है।
पुलिस मुख्यालय से जारी इस पत्र में फोर्स की मॉनिटरिंग करने की बात कहते हुए प्रदेश के समस्त पुलिस अधीक्षकों, समस्त सेनानियों को कहा गया है कि सहायक उपनिरीक्षक, एपीसी, प्रधान और आरक्षकों को मौखिक या लिखित रूप से संबद्ध कर कार्य लिया जाता अथवा कार्यालय में लिपिकों के सहायक के रूप में आरक्षक, प्रधान आरक्षक को लगाया जाता है जो उचित नहीं ह, जो आरक्षक, प्रधान आरक्षक जीडी कार्य के लिए भर्ती हुए हैं उनसे जीडी का ही कार्य लिया जाए। अत: निर्देशित किया जाता है कि कार्यालयों में उपरोक्त स्तर के कर्मचारी कार्य कर रहे हों तो उन्हें तत्काल रिलीव कर उनके मूल पदस्थापना स्थल व कार्य में लगाएं। पुलिस अधीक्षक, सेनानी इसकी मॉनिटङ्क्षगर स्वयं करेंगे और तामिली प्रतिवेदन 03 दिनों के भीतर प्रस्तुत करेंगे। यदि किसी शाखा में किसी आरक्षक, प्रधान आरक्षक को लगाया जाना आवश्यक हो तब परीक्षण कर लगाया जाए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »