January 10, 2019
राईस मिल ले जाया जा रहा पीडीएस का 50 कट्टी चांवल जब्त
कोरबा 10 जनवरी (आरएनएस)। भिलाई बाजार के किराना व्यवसायी के हवाले से कटघोरा के एक राईस मिल ले जाया जा रहा 50 कट्टी चांवल पुलिस ने बीच रास्ते में जब्त किया। उक्त चांवल पीडीएस का होने की सूचना पर की गई कार्यवाही में पुलिस ने जांच के लिए खाद्य विभाग को पत्र लिखा है।
जानकारी के अनुसार बांकीमोंगरा थाना में पदस्थ एएसआई श्री सोनवानी आज सुबह बांकी क्षेत्र की खदान में हड़ताल के मद्देनजर के व्यवस्था के तहत पेट्रोलिंग पर थे। इस दौरान इन्हें सूचना मिली कि माल वाहक वाहन क्रमांक सीजी 12 एस 3235 में भिलाई बाजार की ओर से पीडीएस का चांवल कटघोरा ले जाया जा रहा है।