January 7, 2018
अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 6 को बैठक आयोजित
रायपुर, 01 जनवरी (आरएनएस)। कृषि विभाग के अपर मुख्य सचिव एवं कृषि उत्पादन आयुक्त अजय सिंह की अध्यक्षता में शनिवार 06 जनवरी को मंत्रालय में जल संरक्षण संरचनाओं के निर्माण से जुड़े विभागों की बैठक आयोजित की गई है। यह बैठक दोपहर 12 बजे मंत्रालय के समिति कक्ष क्रमांक एस-3/12 में होगी। कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा यहां मंत्रालय महानदी भवन से इस संबंध में सर्व संबंधित विभागों को परिपत्र जारी कर दिया गया है।