June 4, 2018
नदी पर बना रपटा टूटा, बिलासपुर-अंबिकापुर मार्ग बाधित
अंबिकापुर, 04 जून (आरएनएस)। राजधानी रायपुर से अंबिकापुर का सीधा सडक मार्ग बाधित हो गया है। प्री मानसून के पहले ही दौर में रायपुर अंबिकापुर मार्ग पर बना अटेम नदी का रपटा बह गया है।इस रपटे के बहने की आशंका जताई जा रही थी।
रायपुर से अंबिकापुर की यह सडक निर्माणाधीन है और अटेम नदी पर बना रपटा पुल की शक्ल साल भर से नही ले पाया है। बीते बरस यह तब बह गया था जब मूसलाधार बारिश ने लगातार सप्ताह भर संभाग को तर बतर कर दिया था।लेकिन इस बार उतना अवसर भी नही आया और प्री मानसून की बौछार के बाद अटेम नदी के प्रवाह ने रपटे को ध्वस्त कर दिया है।