गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी भ्रष्टाचार मामले में एफआईआर
नईदिल्ली ,10 जनवारी (आरएनएस)। राजधानी दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी में भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर मंजीत सिंह जीके की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. भ्रष्टाचार मामले में पुलिस ने दिल्ली के नार्थ एवेन्यू पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन कहा जा रहा है कि अभी इस एफआईआर में किसी का नाम नहीं है. हालांकि 9 जनवरी को दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने मंजीत जीके की एफआईआर दर्ज न करने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. जिसके बाद पुलिस ने कदम उठाया.
पुलिस ने एफआईआर में आईपीसी की धारा 420, 34 ,120बी के आधार पर मामला दर्ज किया है लेकिन कोर्ट के आदेशों के बाद पुलिस मंजीत के खिलाफ भी मामला दर्ज करेगी. अभी इस मामले की जांच की जा रही है. भ्रष्टाचार के आरोपों में कहा गया है कि चंदे की रकम गुरुद्वारे के खजाने से निकाली गई और धार्मिक किताबें छपवाने को नकली बिल बनवाए गए.