मसूरी घूमने आए छात्र की दुर्घटना में मौत
देहरादून ,06 जनवरी (आरएनएस)। दून से मसूरी घूमने गए छात्रों की कार लाइब्रेरी आइटीवीपी गेट के पास हादसे का शिकार हो गई। फॉर्च्यूनर गाड़ी गेट के सामने वाली रोड से गिरकर दूसरी रोड पर पलट गई। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के दौरान गाड़ी में चार छात्र-छात्राएं सवार थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मसूरी घूमने आए छात्रों की कार अनियंत्रित होकर आइटीवीपी गेट के सामने पलट गयी। जिससे उसमें सवार चार छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। उनमें से एक छा़़त्र की मौके पर मौत हो गयी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है. वहीं मृतक के घरवालों को सूचित कर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। घायलों का उपचार कर रहे मसूरी सेंट मैरी के चिकित्सकों का कहना है कि घायलों की हालत काफी गंभीर बनी हुई है। पुलिस के मुताबिक घूमने आये चारों लोग देहरादून पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के छात्र हैं, जिनमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। फिलहाल घटना का कारण गाड़ी का अनियंत्रित होना माना जा रहा है।
००