रायपुर पहुंची स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम करेगी शहर का निरीक्षण
रायपुर, 05 जनवरी (आरएनएस)। रायपुर नगर निगम की सफाई व्यवस्था देखने के लिए दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम पहुंच चुकी है और शहर की मॉनिटरिंग कर रैकिंग तैयार करेगी। यह टीम 31 जनवरी तक राजधानी का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद केंद्र सरकार को रायपुर की सफाई व्यवस्था की रिपोर्ट भेजी जाएगी। बता दें कि रायपुर में स्मार्ट सिटी के तर्ज में काम किया जा रहा है लेकिन सफाई व्यवस्था अभी भी ठप पड़ी है। टीम जल्द शहर की निरीक्षण कर स्मार्ट सिटी की रिपोर्ट केंद्र को देंगी। नगर निगम के स्वच्छा सर्वेक्षण प्रभारी हरेन्द्र साहू ने बताया कि दिल्ली से टीम रायपुर पहुंच गई हैै और शहर का निरीक्षण करेंगी। टीम शहर में नगर निगम की सफाई व्यवस्था की जानकारी लेने साथ ही देखेगी कि निगम सफाई में क्यों पिछड़ रहा है। यह जानकारी भी नगर निगम अफसरों को बताकर सुधार करने की हिदायत देगी। बता दें कि रायपुर नगर निगम सफाई को लेकर लगातार पिछड़ रहा है।