January 5, 2019
सीएम 7 को पेश करेंगे अनुपूरक बजट
रायपुर, 05 जनवरी (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 जनवरी सोमवार को विधानसभा में वर्ष 2018-19 के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थान करेंगे। इसी दिन राज्यपाल का अभिभाषण भी होगा जिसका लाईव प्रसारण भी दिखाया जाएगा।
विधानसभा सत्र का आगाज 4 जनवरी से हो गया है। वहीं शनिवार व रविवार को अवकाश के बाद 7 जनवरी को सत्र पुन: शुरू होगा। सत्र के दूसरे दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 2018-19 के लिए तृतीय अनुपूरक अनुमान का उपस्थान करेंगे। इसके पूर्व पूर्वान्ह 11 बजे राज्यपाल श्रीमती आनंदी बेन पटेल का अभिभाषण होगा। जिसका लाईव प्रसारण डीडी (मध्यप्रदेश) से होगा। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद ही मुख्यमंत्री अनुपूरक अनुमान का उपस्थान करेंगे।