January 1, 2019
नए खाद्य सुरक्षा मानकों की शुरुआत
नई दिल्ली ,01 जनवरी (आरएनएस)। नए साल की शुरूआत देश में नए खाद्य सुरक्षा मानकों से होने जा रही है।
भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के नए मानक मंगलवार से लागू होंगे। इसमें दाल, जैविक खाद्य पदार्थ और शहद के लिए भी मानक तय किए गए हैं। एफएसएसएआई ने सोमवार को कहा कि नए मानक प्रभाव आने के बाद खाद्य कारोबार करने वाली कंपनियों को इनके अनुपालन के लिए कम से कम छह माह का समय दिया जाता है। इस प्रकार इन मानकों का अनुपालन एक जनवरी या एक जुलाई से होगा। प्राधिकरण के बयान के अनुसार फल एवं सब्जियों और उनके उत्पादों के लिए ‘माइक्रो बायोलॉजिकलÓ मानक मंगलवार से लागू हो जाएंगे।
००