तेजी से बढ़े इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर यात्री
नई दिल्ली ,01 जनवरी (आरएनएस)। दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या दिन पर दिन भीड़ बढ़ती जा रही है। जिस तरह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की संख्या बढ़ रही है इसे देखते हुए यह माना जाने लगा है कि इस साल चीन के शंघाई और हांगकांग के एयरपोट्र्स को पछाड़ सकता है।
सूत्रों के अनुसार अभी दिल्ली एयरपोर्ट से इस साल 6.5 करोड़ यात्रियों ने सफर किया जबकि 2017 में करीब छह करोड़ लोगों ने यात्रा की थी। इस संख्या में हर साल 14 फीसदी की बढ़ोतरी हो रही है। उम्मीद है कि ये संख्या इस साल 7 से 7.5 करोड़ तक पहुंच सकती है। हांगकांग और शंघाई एयरपोर्ट से यात्रियों की संख्या इससे करीब 50 से 60 लाख ज्यादा है, यह तीन फीसदी की दर से बढ़ रही है। अभी दिल्ली एयरपोर्ट यात्री संख्या के मामले में दुनियाभर में नौवें स्थान पर है। गौरतलब है कि सुरक्षा मानको में कई तरह के बदलावों के बाद से यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में एयर पैसेंजर्स के लिए डिजी यात्रा सिस्टम लागू हो जाएगा। एयरपोर्ट पर जांच के लिए आईडी रखने की जरूरत कम होती जा रही है। फिलहाल देश के बेंगलूरू और हैदराबाद में फेस स्कैनिंग सिस्टम लागू कर दिया गया है माना ये जा रहा है कि धीरे-धीरे यह देश के बाकी हवाई अड्डों पर लागू कर दिए जाने की संभावना है। यही नहीं विमान में आने वाले दिनों में वाई-फाई कनेक्टिविटी भी शुरू किए जाने की योजना है।
इसे दो तरीके से शुरू किया जाएगा पहला-ब्रॉडबैंड टावर से और दूसरा सैटेलाइट के माध्यम से। बता दें कि 2018 में देश में हवाई यात्रियों की संख्या करीब 11.50 करोड़ रही और ऐसा अनुमान है कि इस साल इसमें 30 फीसदी से अधिक बढ़ोतरी हो सकती है। इसे देखते हुए सरकार देश के 14 हवाईअड्डों को अपग्रेड करने की योजना है। यही नहीं आने वाले समय में उड़ान इंटरनेशनल योजना शुरू होगी। जिसके तहत दुबई, सिंगापुर, चीन, मलेशिया, श्रीलंका समेत पड़ोसी देशों के लिए उड़ाने 50 फीसदी तक सस्ती हो सकती हैं। यही नहीं सरकार पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तर्ज पर 100 एयरपोर्ट बनाने की शुरुआत किए जाने की योजना। ये एयरपोर्ट अगले 10 से 15 साल में ऑपरेशनल मोड में आ सकते हैं।
चार साल में 14.3 फीसदी बढोतरी
दिल्ली एयरपोर्ट पिछले चार सालों में करीब 14.3 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। यहां प्रति वर्ष करीब 4 करोड़ लोग हर वर्ष ट्रेवल कर रहे हैं। यह दक्षिण कोरिया के इंचियन का ग्रोथ जहां 10.5 फीसदी, शंघाई, चीन का 10.4 फीसदी और वहीं दुबई यूएई 7.4 फीसदी की ग्रोथ देखी गई है। सिर्फ अगर 2017 की बात करें तो दिल्ली हवाईअड्डे पर यात्रियों के आवा-जाही में 12.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है जो 2016 की तुलना में 21 फीसदी अधिक है। माना यह भी जा रहा है कि 2023 तक यह बढ़त करीब 9 करोड़ के आंकड़े को पार कर लेगी, जिस तरह से हवाई अड्डे को फैलाया जा रहा है। 2014 में दिल्ली एयरपोर्ट यात्रियों के ट्रैफिक के मामले में चौथे नंबर पर था और तब यह दक्षिण कोरिया के पुडांग, इंचियन औ इस्तांबुल अत्ता तुर्क हवाई अड्डे से पीछे था।
००