वायुसेना में अंचल के 6 युवाओं का चयन
धमतरी, 05 दिसम्बर (आरएनएस)। क्षेत्र के 6 युवाओं का चयन भारतीय वायु सेना के लिए हुआ है। इन युवाओं को नगर निगम में सम्मानित किया गया। देशभक्ति एवं सेवा का जज्बा रखते हुए युवा थलसेना एवं वायु सेना में लगातार जुड़ रहे हैं। इसी परिपे्रेक्ष्य में ग्राम डोमा के मंजीत कुमार साहू, झाझरकेरा के भोजराम साहू, चरमुडिय़ा के कामेश साहू, खरतुली के देवरत साहू, सांगली के धनंजय साहू तथा सेमरा के ओमप्रकाश साहू वायुसेना में चयनित हुए हंै। नगर निगम में निगम सभापति राजेन्द्र शर्मा, तहसील साहू समाज अध्यक्ष अवनेन्द्र साहू, पार्षद नेमीचंद जैन, राजेश पांडे, दीपक सोनकर, सरिता यादव, गौतम धु्रव, शिवओम बैगा नाग, पार्षद पति दिलीप बजाज समेत डीपेन्द्र साहू, कुलेश्वर कोसरिया, कुलेश सोनी आदि ने सभी युवाओं का सम्मान करते हुए उन्हें बधाई दी। राजेन्द्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि वायुसेना के माध्यम से अंचल के ये युवा भी देशभक्ति का उत्कृष्ठ योगदान देने आये हैं, जो सराहनीय है।