December 31, 2018
नक्सलियों ने भृत्य को मौत के घाट उतारा
कांकेर, 31 दिसंबर (आरएनएस)। कांकेर जिले में बीती रात नक्सलियों ने स्कूल चपरासी रामधर सोरी की पुलिस मुखबिरी के संदेह में धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार ताड़ोकी थाना क्षेत्र के ग्राम मलमेटा में बीती रात 10-12 वर्दीधारी सशस्त्र नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने स्कूल के चपरासी रामधर सोरी को सोते से उठाया और परिजनों के समक्ष ही धारदार हथियार से गला रेतकर निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी। नक्सलियों ने आरोप लगाया है कि रामधर उनकी गतिविधियों की सूचनाएं पुलिस तक पहुंचाता था और वह पुलिस के लिए कार्य करता रहा है।