निकाय उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत
अगरतला,29 दिसंबर (आरएनएस)। तीन राज्यों में भाजपा को मिली हार के बाद अब त्रिपुरा से भाजपा के लिए खुशी की खबर आ गई है. अगरतला म्यूनिसिपल कारपोरेशन और विभिन्न नगर निकायों की खाली सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा ने भारी जीत हासिल की है. भाजपा के प्रत्याशियों ने यहां पर 67 में से 66 सीटों पर जीत हासिल की है. इस जीत का भाजपा नेता जहां जश्न मना रहे हैं वहीं माकपा ने इसे हास्यास्पद निकाय चुनाव करार दिया है.
अगरतला म्यूनिसिपल कारपोरेशन और विभिन्न नगर निकायों के लिए गुरुवार को मतदान कराए गए थे और शुक्रवार को उनके परिणाम घोषित किए गए थे. पानीसागर नगर पंचायत की सीट पर माकपा ने कब्जा जमाया है. इसके अलावा सभी 67 सीटों में से 66 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज कराई है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता प्रबित्र कार ने पूरे चुनाव को हास्यास्पद बताते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है. प्रबित्र कार ने कहा कि पार्टी इस चुनाव के विरोध में प्रदर्शन करेगी. भाजपा इससे पूर्व में 91 सीटों पर निर्विरोध जीती थी.
००