December 28, 2018
मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन करने सीएम डोंगरगढ़ के लिए हुए रवाना
रायपुर, 28 नवंबर (आरएनएस)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन व पूजा अर्चना करने आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के लिए रवाना हो गए।
मुख्यमंत्री का जारी शेड्यूल के अनुसार मुख्यमंत्री श्री बघेल आज सुबह शंकरनगर स्थित पार्टी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित कांग्रेस के स्थापना समारोह में शामिल हुए। इस समारोह के बाद वे हेलीकाप्टर से राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के लिए रवाना हो गए, जहां वे मां बम्लेश्वरी देवी के दर्शन कर पूजा-अर्चना करेंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार वहां पहुंचने श्री बघेल के स्वागत यहां स्वागत समारोह कार्यक्रम रखा गया है। श्री बघेल इस कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। दोपहर का लंच वे डोंगरगढ़ में ही करेंगे। दोपहर करीब ढाई बजे वे हेलीकाप्टर से वापस रायपुर लौटेंगे।
000