नव वर्ष पर मोदी सरकार देगी 2 हजार करोड़ का सौगात
नईदिल्ली ,27 दिसंबर (आरएनएस)। भारत को म्यांमार और थाईलैंड से जोडऩे वाला हाइवे दिसंबर 2019 तक पूरा होने की संभावना है. 1360 किमी. लंबे इस हाइवे पर लगातार काम जारी है और इसके 2019 के अंत तक पूरा होने की उम्मीद है. सरकारी सूत्रों के मुताबिक भारत के लिए ये पुल न सिर्फ रणनीतिक बल्कि पर्यटन के लिहाज से फायदेमंद साबित होगा. साथ ही यह हाइवे नॉर्थ-ईस्ट के विकास में भागीदार बनेगा. ये हाइवे मणिपुर के मोरेह से म्यांमार के तामू शहर तक जाएगा. आपको बता दें ये हाइवे तीन हिस्सों में बनाया जा रहा है. जिसके दो हिस्सों का निर्माण म्यांमार सरकार कर रही है.
विदेश मंत्रालय की तरफ से संसद में दी गई जानकारी के मुताबिक इस हाइवे को बनाने में तकरीबन 2 हजार करोड़ रुपए तक खर्च आएगा, इस हाइवे के रास्ते में 69 पुलों से होकर गुजरेगा. इन पुलों को बनाने में 371.58 करोड़ का खर्च आएगा, जबकि हाइवे को बनाने में करीब 1459.29 करोड़ खर्च आएगा। इस हाइवे के बनने से भारत से सीधे थाईलैंड तक का सफर रोड से तय किया जा सकेगा.