राफेल मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सभी याचिकाएं की खारिज
नई दिल्ली ,14 दिसंबर (आरएनएस)। सुप्रीम कोर्ट ने आज शुक्रवार को राफेल लड़ाकू विमान खरीद प्रक्रिया की वैद्यता की जांच संबंधी व्याख्याओं को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने संबंधित सभी जनहित याचिकाएं खारिज करते हुए कहा कि राफेल लड़ाकू विमान की खरीद की प्रक्रिया पर संदेह करने का कोई कारण नहीं बनता।
मामले पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने कहा कि प्राइस और ऑफसेट पार्टनर की समीक्षा करना कोर्ट का काम नहीं। सरकार की निर्णय लेने की प्रक्रिया बिल्कुल सही थी। कोर्ट ने कहा कि फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान के बाद याचिकाएं दायर की गई जो विचारणीय नहीं हैं। बता दें कि राफेल सौदे की स्वतंत्र जांच को लेकर कई याचिकायें दायर की गई थीं जिनमें इन लड़ाकू विमानों की खरीद प्रक्रिया में अनियमितताओं के आरोप लगाए गए थे।
००