फ्लाइट में सिगरेट सुलगाने से यात्री को जाना पड़ा जेल
नईदिल्ली ,27 दिसंबर (आरएनएस)। इंडिगो विमान में उड़ान के दौरान सिगरेट पीने के आरोप में एक यात्री के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. गत 25 दिसंबर को अहमदाबाद से गोवा जा रही थी. तभी यात्री विमान के बाथरूम में सिगरेट पीता पाया गया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, यात्री को सिगरेट पीते देख क्रू मेंबर्स ने पायलट को इसकी जानकारी दी और यात्री को बताया कि विमान में सिगरेट पीना मना है. इसके बाद उसे चेतावनी दी गई. विमान में सिगरेट पीना दंडनीय अपराध है.
गोवा एयरपोर्ट पर फ्लाइट के लैंड होने के बाद स्थानीय पुलिस को इस संबंध में सूचना दी गई. सिगरेट पीते मिले यात्री के खिलाफ गोवा के पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई. इसके बाद उसे सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया.
पिछले सप्ताह, विस्तारा एयरलाइन की अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता पैसेंजर फ्लाइट में एक यात्री सिगरेट पीने की जिद करने लगा. वह अड़ गया कि सिगरेट पिए बिना वह कोलकाता नहीं जाएगा. इस वजह से फ्लाइट में करीब 3 घंटे की देरी हुई.