October 29, 2020 Homeराष्ट्रीयकेशुभाई का सार्वजनिक जीवन गुजरात की जनता की सेवा में समर्पित रहा :शाह केशुभाई का सार्वजनिक जीवन गुजरात की जनता की सेवा में समर्पित रहा :शाह By rnsinodl राष्ट्रीय 0 Comments 0-केन्द्रीय गृह मंत्री ने गुजरात के पूर्व सीएम के निधन पर शोक व्यक्त कियानईदिल्ली,29 अक्टूबर (आरएनएस)। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने ट्वीट में शाह ने कहा कि गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। उनका लम्बा सार्वजनिक जीवन गुजरात की जनता की सेवा में समर्पित रहा। केशुभाई के निधन से गुजरात की राजनीति में ऐसी रिक्तता आयी है जिसका भरना आसान नहीं है। उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ।अमित शाह ने यह भी कहा कि भाजपा में रहते हुए गुजरात में संगठन को सशक्त करने में केशुभाई ने अहम भूमिका निभाई। सोमनाथ मंदिर के ट्रस्टी के रूप में उन्होंने मंदिर के विकास में हमेशा बढ़ चढ़कर सहयोग किया। अपने कार्यों व व्यवहार से केशुभाई सदैव हमारी स्मृति में रहेंगे। ईश्वर उन्हें अपने श्रीचरणों में स्थान दें।केशुभाई पटेल 1995 और 1998 से 2001 तक दो बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे। वे छह बार गुजरात विधानसभा के लिए चुने गए। 1977 में आपातकाल के बाद केशुभाई पटेल राजकोट से लोकसभा के लिए चुने गए बाद में उन्होने संसद सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।०० Related Posts केरल, आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र समग्र प्रदर्शन की दृष्टि से अव्वल भारत निर्वाचन आयोग ने मांगी आपराधिक पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों की जानकारी राजधानी दिल्ली धुंध के साए में, एयर क्वालिटी बेहद खराब About Author rnsinodl Add a Comment Cancel reply Your email address will not be published. Required fields are marked *Comment:*Name:* Email Address:* Website: Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.