December 8, 2017
विकासखंड स्तर पर एक-एक गौशाला केन्द्र बनाया जायेगा – कलेक्टर
बलौदा बाजार-भाटापारा, 04 दिसंबर (आरएनएस)। संयुक्त जिला कार्यालय के प्रगति कक्ष में कलेक्टर राजेश सिंह राणा ने समय सीमा की बैठक लेकर लंबित आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने पौधारोपण, शौचालय निर्माण, क्राप्ट कटिंग, गौशाला की सुविधाएॅ, प्रधानमंत्री आवास, कौशल योजना, सौभाग्य योजना, असंगठित कर्मकार के पंजीयन, सौर सुजला योजनाओं तथा विकास कार्यों के संबंध में चर्चा किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत विकासखंड स्तर पर निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण नहीं करने पर समन्वयक के वेतन रोकने के निर्देश दिये।