December 25, 2018
चोर महिलाओं का गैंग गिरफ्तार
नईदिल्ली,25 दिसंबर (आरएनएस)। दिल्ली के सरोजिनी नगर थाना पुलिस ने चोर महिलाओं का गैंग गिरफ्तार किया है. पांच महिलाओं वाला यह ऐसा गैंग है जो सरोजिनी नगर मार्केट से मिनटों में बैग और सामान को चोरी कर लेता था. इन महिलाओं के पास से 20 यूरो करेंसी, 3 पर्स और कुछ नकदी बरामद हुई है.
पुलिस के मुताबिक इन महिलाओं से पूछताछ की जा रही है. साथ ही दिल्ली के बाजारों में सक्रिय अन्य महिला चोर गैंगों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. साथ ही महिलाओं से और सामान की बरामदगी की कोशिश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि सरोजिनी नगर मार्केट में चोरियां लगातार बढ़ रही थीं. इसको लेकर ग्राहक और दुकानदार काफी समय से परेशान चल रहे थे.